अगर आज आप धरती पर भगवान का अवतार देखना चाहते हैं तो बस आप सोनू सूद की तस्वीर उठाकर देख लीजिए सोनू सूद वह इंसान है जिन्होंने ठान लिया है कि मुसीबत में फसे हर इंसान की वो मदद करेंगे
कुछ दिनों पहले बिहार से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चार हाथ और चार पैर वाली एक लड़की चौमुखी की कुछ तस्वीरें सामने आई थी इस लड़की के माता-पिता मजदूरी करके जैसे तैसे अपना गुजारा करते हैं चौमुखी जन्म से ही चार हाथ और चार पैर थे जो उम्र के साथ-साथ बढ़ते जा रहे हैं
उनके बढ़ते हुए इन चार हाथ चार पैर की वजह से उनकी जान को खतरा हो रहा था जब चौमुखी के पिता ऑपरेशन के लिए उन्हें लेकर डॉक्टर के पास में गए तो ऑपरेशन की फीस जानकर उनका हौसला टूट गया डॉक्टर की फीस ना होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से भगा दिया
कोई भी इस बच्ची की मदद के लिए तैयार नहीं था लेकिन जैसे ही सोनू सूद कोई इस बात की खबर लगी उन्होंने बच्ची के ऑपरेशन की जिम्मेदारी ले ली चौमुखी का सूरत में एक अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है
अस्पताल में कई घंटों के अथक प्रयास के बाद चौमुखी का सफलतापूर्वक इलाज कर दिया गया है अब चौमुखी भी बाकी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ने लिखने के साथ खेल भी पाएगी
सोनू सूद ने चौमुखी को मुंबई बुलाकर उनसे मुलाकात की थी और उसे इलाज के लिए सूरत भेजा था सूरत के डॉक्टरों ने चौमुखी का मेडिकल टेस्ट किया था किरण हॉस्पिटल का डॉक्टर मिथुन और उनकी टीम ने लगभग 7 घंटे मैं चौमुखी की सफल सर्जरी कर दी सोनू सूद की वजह से इस बच्ची को नई जिंदगी मिल गई है
करीब 7.5 लाख लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद आज भी बिना थके बिना रुके लोगों की सेवा में लगे हुए हैं चौमुखी की जिंदगी से सवारने के बाद सोनू अब और नई जिंदगी सवार ने निकल चुके हैं फिलहाल दोस्तों सोनू सऊदी की इस दरियादिली पर आप क्या कहेंगे आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके में बताइए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए आप हमारी वेवसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए