सीरियल Taarak Mehta ka Ooltah Chashma में फाइनली अब दिशा वकानी यानी कि दया भाभी के किरदार की धमाकेदार एंट्री हो गई है मैं आपको बता दूं यह बात दो तरीकों से साफ-साफ साबित होती नजर आ रही है पहला यह कि जैसे जेठालाल उनके साला सुंदर को यह कहता है कि मैं दुकान का उद्घाटन कर रहा हु और ऐसे में सुंदर लाल जेठालाल से वादा कर देता है कि दिशा वकानी यानी कि दया भाभी उद्घाटन के दौरान जरूर आएगी और उसके बाद जेठालाल सपना ही देखता है और उनके सपनों में पुरानी दया भाभी ही आती है
और इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा रीजन यह रहा है कि पिछले चार-पांच साल में इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी की जगह किसी भी नई एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया है दया भाभी के रोल के लिए ऐसे में दोस्तों यह खबर है कि पुरानी दया भाभी यानी कि दिशा वकानी एक बार फिर से दमदार एंट्री करने वाली है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में वैसे दोस्तों अब देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग है की सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी क्या नया धमाका दर्शको को दिखाने वाले हैं
इसी के साथ अब आपको दया भाभी रूप में हेमा माताजी जरूर सुनने को मिलने वाला है
वेल दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आप किसी और नई एक्ट्रेस को शो में देखना चाहते हैं या फिर पुरानी दया भाभी को ही शो मे फिर से देखने के लिए सुपर डुपर एक्साइटिड हो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को लाइक कीजिए शेयर कीजिए साथ ही दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से जुड़ी अपडेट्स और न्यूज़ जाने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए